Menu
blogid : 10775 postid : 632840

सोने का खजाना- सपना बाबा का या कांग्रेस का ??

Deepak's View
Deepak's View
  • 32 Posts
  • 104 Comments

दोस्तों, सबसे पहले इस मंच के सभी लेखकों और पाठकों को दिले से बीते हुए और आने वाले उत्सवों की शुभकामनायें..!!
बात करते हैं बाबा शोभन सरकार और उनके द्वारा देखे गये कथित सपने की जिसमे उन्होंने देखा के राजा साहब का बहुत बड़ा सोने का खजाना माँ गंगा के किनारे उस टीले के नीचे दबा हुआ है जिस के बारे में इतिहास के जानकार भी नही जानते..!!
क्या वाकई में ये सब जो दिख रहा है वो सही है..? क्या वाकई में ये सपना बाबा सोभन सरकार ने देखा है..? क्या वाकई में उस जगह पर कोई खजाना है..?
अगर थोडा सा दिमाग पर जोर दें और गौर करें तो लगेगा के शायद नही ये जो सब हो रहा है वो सही नही है.. ये सबकुछ एक बाबा के कहने पर नही हो सकता ..!! वो भी उस बाबा के कहने पर जिसे इस खुदाई से पहले हिन्दुस्तान में भी कोई ढंग से नही जानता था… जो केवल और केवल एक निश्चित सीमा के अन्दर लोगों की आस्था के प्रतीक हैं ..!!
आखिर ऐसा क्या हुआ के एक दिन बाबा ने कहा और सारी की सारी मीडिया और सरकारें उनके साथ खड़ी हो गयीं..?? क्या हमारी सरकार जानती है के बाबा वाकई में बहुत ज्यादा चमत्कारी हैं..?? या फिर हमारी सरकार ये जानती है के शायद लोगों का अपने कुकर्मों से ध्यान हटाने के लिए उनकी आस्था के साथ कुछ नया जोड़ दो और बस उसे मीडिया के हवाले कर दो … फिर तो ये बेचारी भोली भाली जनता अपनी उसी आस्था के सैलाब में डूबती चली जाएगी और उस सैलाब में ही डूब जायेंगे सरकार के किये हुए कुकर्म भी…!!
अगर आपको ध्यान हो तो बस इस एक सपने से पहले हमारे माननीय प्रधान मंत्री जी कोल गेट के घोटाले की कालिख में मीडिया के द्वारा रात दिन काले किये जा रहे थे ..!!
के तभी एक सुबह मीडिया की हर हेड लाइन बस यही कह रही थी के बाबा ने देखा है हजार टन का सपना …!!! यहाँ मिलेगा राजा के खजाने का सोने का भण्डार …!!!
और बस वो दिन है और आज का दिन हम सब भूल गये उस कोल गेट के घोटाले को और यही सोचते रहते हैं के खजाना मिला या नही..??
अरे दोस्तों ये सरकार और शोभन सरकार … दोनों में सरकार है थोडा बच के …!! वैसे भी ये तो सभी को पता है के बाबा सोभन सरकार के परम शिष्य बाबा ॐ कांग्रेस के परम हितेषी हैं ..!!
मैं ये नही कहता हूँ के जो मैं कह रहा हूँ वो १००% ठीक है किन्तु क्या आप लोग मेरी बातों से सहमत नही है..?
क्या आप लोगो को इस सपने में सियासत की बू नही आ रही है..??
क्या आप लोगो को नही लगता है के इस सपने ने देश के बहुत गंभीर मुद्दों को भी पीछे धकेल दिया है …!!
बस आपके जवाबों के इन्तजार में..!!
आपका अपना
दीपक बलिदानी
एंकर / एक्टर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply