Menu
blogid : 10775 postid : 19

सोने की चिड़िया हिंदुस्तान – सच या झूठ

Deepak's View
Deepak's View
  • 32 Posts
  • 104 Comments

प्रिय पाठको ,
हमारे प्यारे हिंदुस्तान को शुरू से ही सोने की चिड़िया कहा जाता है… और कहते हैं के इस चिड़िया को न जाने कितनी ही बार लूटा गया कितनी ही बार इस सोने को हिन्दुस्तान से अलग किया गया, पर आज तक हम अपने बुजुर्गो से यही सुनते रहे कि ये देश हमेशा से सोने की चिड़िया था, है और रहेगा !!!
पर आज इस सोने की चिड़िया की हालत वाकई में गंभीर है.. मैं ये सोचने पर मजबूर हो गया हूँ कि क्या आज यहाँ सोने की कमी हो गयी है या सारा सोना हम हिन्दुस्तानियों ने ही विदेशों में पंहुचा दिया है क्यूंकि हम ये तो गर्व से कह ही देते हैं की ..
हमें तो लूट लिया मिल के दुनिया वालों ने , कभी अंग्रेजों ने मुगलों और पुर्त्गलों ने …
.!!!
आज इस देश में सोने की कीमत बिलकुल हमारी जनसँख्या की तरह ही बढ़ रही है , जिस पर किसी का कोई कण्ट्रोल नही है !
देश में सोने के व्यापारी हड़ताल पर हैं , सरकार नही सुन रही है…
देश का आम आदमी अपनी बेटी की शादी में जेवर भी नही बना पा रहा है क्यूंकि सोने की कीमत उसकी पहुच से बाहर है , सरकार नही सुन रही है …
..
देश में नित नये सोने की बिक्री के आयाम बन रहे हैं .. मैं पूछता हूँ की जब हिन्दुस्तान की आधी से ज्यादा जनसँख्या आम आदमी की जद (मिडिल क्लास और गरीबी रेखा से नीचे ) में आती है और सोने की कीमत उन आम आदमियों की जद से बाहर है तो आखिर ये सोना खरीद कौन रहा है?? मैं खुद पिछले ६ महीने से अपनी माता जी के कान की बालियाँ नही बनवा पा रहा हूँ क्यूंकि सोना बहुत महंगा हो गया है… और ये मेरे अकेले की बात नही है मैं ऐसे न जाने कितने ही लोगो को जानता हूँ जो मेरी ही तरह इस सोने की उछलती कीमतों से परेशान हैं , फिर भी सोने की बिक्री हर वित् वर्ष में नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है आखिर कैसे ??
कहीं ऐसा तो नही के काले धन को बचने के चक्कर में काले धन को सोने की परत चढ़ा दी गयी हो !!!!! सोने की बिक्री में बढ़ोतरी का होना , सोने की कीमतों में आसमानी उछाल तो यही दर्शाता है के शायद काले कारोबारियों को सोना एक जरिया मिल गया है अपने काले धन को उजला करने का या उसे आसानी से छिपा जाने का……
सोने का व्यापर करने वाले छोटे व्यापारी परेशान हैं क्यूंकि वो आम आदमी से व्यापार करते हैं और आम आदमी तो इस बढती हुई महगांई में अपना और अपने परिवार का पालन पोषण ठीक से नही कर पा रहा है, सोना खरीदना तो एक सपना रह जाता है और अगर वो हिम्मत करके खरीदता भी तो बस उतना खरीद पता है जिसमे के उसकी परिवार की इज्जत सुरक्षित रह जाये !!! अब समय आ गया है के हमें ही कुछ करना होगा… इस देश के नौजवानों को ही आगे आना होगा …. हमें एक सुर में कहना होगा के इस सोने की चिड़िया को बचाओ…..
हमारी सरकार कभी तो जागेगी और ये महगाईं कभी तो भागेगी …इसी उम्मीद के साथ
आपका अपना
दीपक गुप्ता
एंकर / एक्टर
09990745048

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply