Menu
blogid : 10775 postid : 13

बेरोजगारी- नवयुवको के लिए अभिशाप

Deepak's View
Deepak's View
  • 32 Posts
  • 104 Comments

यह तो सर्वविदित है की हमारा भारत एक विकासशील देश है परन्तु हमारे देश में व्याप्त बेरोजगारी की समस्या से शायद सभी जिमेदार अपना अपना पल्ला झाडते हुए नजर आते हैं ! इस जवलंत समस्या पर कोई बात या बहस नही करना चाहता क्यूंकि शायद इस बहस से उन्हें कोई लाभ नही होता है ! आज बेरोजगारी भत्ता देने की बात तो कर देते हैं पर कोई बेरोजगारी ख़तम करने के लिए उद्योग धंधे लगाने की बात नही करता ? क्यूंकि शायद बेरोजगारी भत्ते में तो घोटाला आसानी से हो जाता है पर उद्योग धंधे लगाने के लिए बहुत परेशानियों से गुजरना पड़ता है…
मैं बस एक यही बात कहना चाहता हूँ के हमें भत्ता मत दो पर हमारे लिए रोजगार महुया करा दो !
आज हमारे देश में दिन प्रतिदिन बेरोजगारी के कारण आत्महत्यों का पर्तिशत बहुत बढ़ रहा है… क्यूँ हमारे जिम्मेदार लोग इस समस्या की ओर ध्यान नही देते ? क्यूँ आज नवयुवको को पढ़कर आत्महत्या करने से नही रोकते ? क्यूँ कोई हिंदुस्तान को रोजगारपरक देश नही बनाना चाहता है ? क्यूँ हमारे नवयुवक आज भी अच्छे भविष्य के लिए देश के बाहर जाना चाहते हैं ?
दोस्तों कृपया इस समस्या पर ध्यान दे…!
आपका अपना
दीपक गुप्ता
एंकर / एक्टर
09990745048

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply